Get App

ट्रंप ने एक बार फिर से अलापा पुराना राग, कहा- अमेरिका ने रोका पाकिस्तान-भारत युद्ध

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जारी तनाव पर फिर वही पुराना राग अलापा है। उन्होंने एक बार फिर दावा किया है कि उनके प्रशासन ने 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के दौर में किसी बड़े युद्ध को रोकने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा इसके लिए ट्रेड प्रेशर का इस्तेमाल किया

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 19, 2025 पर 9:18 AM
ट्रंप ने एक बार फिर से अलापा पुराना राग, कहा- अमेरिका ने रोका पाकिस्तान-भारत युद्ध
ट्रंप ने कहा, "हमने कई युद्ध रोके हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहा युद्ध रोका और ये गंभीर युद्ध था। इस युद्ध में विमानों को मार गिराया जा रहा था"

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने फिर भारत और पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जारी तनाव पर फिर वही पुराना राग अलापा है। उन्होंने एक बार फिर दावा किया है कि उनके प्रशासन ने 2025 में भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच तनाव के दौर में किसी बड़े युद्ध को रोकने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने कूटनीतिक हस्तक्षेप किया और दोनों परमाणु संपन्न देशों के बीच तनाव कम करने के लिए व्यापारिक दबाव (trade pressure) का इस्तेमाल किया।

ट्रंप ने कहा, "हमने कई युद्ध रोके। भारत और पाकिस्तान के बीच, जो चल रहे थे वह युद्ध रोका और ये गंभीर युद्ध था। इस युद्ध में विमानों को मार गिराया जा रहा था। मुझे लगता है कि इस युद्ध में पांच जेट मार गिराए गए थे।"

चीन की सड़कों पर साइकल चलाते दिखा खरबों के बिजनेस का मालिक, वायरल हो रहा ये वीडियो

ट्रंप पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र कर रहे थे जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी और सैन्य गतिरोध पैदा हो गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें