US President Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने में उनकी अहम भूमिका रही है। व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, 'नफरत बहुत ज्यादा थी। यह सैकड़ों सालों से चल रही है।' उन्होंने दावा किया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधे बात की और चेतावनी दी कि अगर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा तो अमेरिका सख्त टैरिफ लगाएगा। उसका नतीजा यह हुआ कि विवाद सुलझ गया। वैसे यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने इस तरह का दावा किया है। हालांकि, भारत और पाकिस्तान दोनों ने ट्रंप के इस दावे पर कोई सीधी टिप्पणी नहीं की है।