अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ पर यू-टर्न ले लिया है। इसका ऐलान उन्होंने भारतीय समय के मुताबिक 9 अप्रैल को देर रात किया। उन्होंने कहा कि 75 से ज्यादा देशों पर टैरिफ 90 दिनों के लिए टाल दिया गया है। हालांकि, उन्होंने चीन को टैरिफ में किसी तरह की रियायत नहीं दी है। ट्रंप के इस ऐलान से स्टॉक मार्केट्स में जोरदार तेजी दिखी। अमेरिकी मार्केट्स के प्रमुख सूचकांक तो 10 फीसदी से ज्यादा उछल गए। 10 अप्रैल को एशियाई बाजारों को भी पंख लग गए। 10 अप्रैल को महावारी जयंती के उपलक्ष्य में इंडियन मार्केट्स बंद हैं। ट्रंप के टैरिफ 90 दिनों के लिए टाल देने से इंडियन मार्केट्स में भी 11 अप्रैल को जोरदार तेजी के साथ खुलने की उम्मीद है। सवाल है कि आखिर ट्रंप रेसिप्रोकल टैरिफ लागू करने के कुछ ही घंटों बाद यू-टर्न लेने को क्यों मजबूर हो गए?