Get App

Trump Tariffs News: ट्रंप आखिर यू-टर्न लेने को क्यों मजबूर हो गए? जानिए पर्दे के पीछे की पूरी कहानी

Trump Tariff: इंडिया में कुछ एनालिस्ट्स ने टैरिफ पर ट्रंप के नरमी दिखाने का अनुमान जताया था। 8 अप्रैल को तो अमेरिका में टैरिफ टलने की फर्जी खबर से स्टॉक मार्केट्स में जोरदार तेजी भी देखने को मिली थी। हालांकि, व्हाइट हाउस के इस खबर का खंडन करने के बाद मार्केट्स गिर गए थे

Rakesh Ranjanअपडेटेड Apr 10, 2025 पर 2:43 PM
Trump Tariffs News: ट्रंप आखिर यू-टर्न लेने को क्यों मजबूर हो गए? जानिए पर्दे के पीछे की पूरी कहानी
डोनाल्ड ट्रंप ने भले ही अपने सहयोगियों के समझाने पर यह फैसला लिया, लेकिन उनके एक सीनियर मंत्री ने मीडिया से इसे पूरी तरह से छुपाने की कोशिश की।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ पर यू-टर्न ले लिया है। इसका ऐलान उन्होंने भारतीय समय के मुताबिक 9 अप्रैल को देर रात किया। उन्होंने कहा कि 75 से ज्यादा देशों पर टैरिफ 90 दिनों के लिए टाल दिया गया है। हालांकि, उन्होंने चीन को टैरिफ में किसी तरह की रियायत नहीं दी है। ट्रंप के इस ऐलान से स्टॉक मार्केट्स में जोरदार तेजी दिखी। अमेरिकी मार्केट्स के प्रमुख सूचकांक तो 10 फीसदी से ज्यादा उछल गए। 10 अप्रैल को एशियाई बाजारों को भी पंख लग गए। 10 अप्रैल को महावारी जयंती के उपलक्ष्य में इंडियन मार्केट्स बंद हैं। ट्रंप के टैरिफ 90 दिनों के लिए टाल देने से इंडियन मार्केट्स में भी 11 अप्रैल को जोरदार तेजी के साथ खुलने की उम्मीद है। सवाल है कि आखिर ट्रंप रेसिप्रोकल टैरिफ लागू करने के कुछ ही घंटों बाद यू-टर्न लेने को क्यों मजबूर हो गए?

कुछ एनालिस्ट्स ने टैरिफ टलने का अनुमान जताया था

इंडिया में कुछ एनालिस्ट्स ने ट्रंप (Donald Trump) के नरमी दिखाने का अनुमान जताया था। 8 अप्रैल को तो अमेरिका में टैरिफ (Trump Tariff) टलने की फर्जी खबर से स्टॉक मार्केट्स में जोरदार तेजी भी देखने को मिली थी। हालांकि, व्हाइट हाउस के इस खबर का खंडन करने के बाद मार्केट्स गिर गए थे। ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ भले ही 90 दिनों के लिए टाल दिया है। लेकिन, उन्होनें 10 फीसदी के बेस टैरिफ को जारी रखा है। ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी ने फायदा कम और नुकसान ज्यादा पहुंचाया है।

ट्रंप के लिए चीन के खिलाफ बड़ा हथियार बना गया है टैरिफ

सब समाचार

+ और भी पढ़ें