Get App

अमेरिका खुद खरीदता है रूस से यूरेनियम और खाद, भारत की जवाबी प्रतिक्रिया पर बोले ट्रंप- नहीं था पता

Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) को टैरिफ पर भारत की जवाबी प्रतिक्रिया से झटका लगा है। ट्रंप ने भारत के रूस से कारोबारी संबंधों को लेकर सवाल उठाए थे और जब यहां से जवाब गया कि अमेरिका तो खुद रूस से कारोबार तेजी से बढ़ा रहा है तो ट्रंप ने जवाब दिया कि उन्हें तो इस बारे में कुछ पता ही नहीं था। समझें क्या है पूरा मामला

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Aug 06, 2025 पर 9:03 AM
अमेरिका खुद खरीदता है रूस से यूरेनियम और खाद, भारत की जवाबी प्रतिक्रिया पर बोले ट्रंप- नहीं था पता
US imports from Russia: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) का कहना है कि रूस से अमेरिका कुछ खरीदारी करता है, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

US imports from Russia: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) का कहना है कि रूस से अमेरिका कुछ खरीदारी करता है, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। ट्रंप ने ये बातें उसके जवाब में कही, जिसमें भारत ने ट्रंप के टैरिफ की धमकी को लेकर कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति को यह भी नहीं पता कि रूस से अमेरिका केमिकल और खाद मंगाता है। ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब वह रूस और यूक्रेन के बीच चल रही लड़ाई के दौरान ट्रंप ने रूस से तेल की खरीदारी को लेकर भारत की आलोचना की है।

चुपचाप बढ़ रहा है अमेरिका का रूस से आयात

अमेरिका और रूस के बीच कारोबार चुपचाप बढ़ रहा है। इस साल की बात करें तो वर्ष 2025 के पहले पांच महीनों यानी जनवरी से मई के बीच रूस से अमेरिका का आयात सालाना 23% की रफ्तार से बढ़कर करीब $210 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान रूस से पैलेडियम का आयात 37%, यूरेनियम का आयात 28% और खाद का आयात अमेरिका ने 21% बढ़ा दिया। इसी को लेकर भारत ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति को खुद नहीं पता कि वह रूस से कितनी खरीदारी करते हैं। इसे लेकर ही न्यूज एजेंसी एएनआई ने जब सवाल पूछे तो अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता है और उन्हें इसके बारे में पता करना पड़ेगा।

भारत ने क्यों दिलाई अमेरिका को रूस से कारोबारी संबंधों की याद?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें