US imports from Russia: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) का कहना है कि रूस से अमेरिका कुछ खरीदारी करता है, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। ट्रंप ने ये बातें उसके जवाब में कही, जिसमें भारत ने ट्रंप के टैरिफ की धमकी को लेकर कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति को यह भी नहीं पता कि रूस से अमेरिका केमिकल और खाद मंगाता है। ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब वह रूस और यूक्रेन के बीच चल रही लड़ाई के दौरान ट्रंप ने रूस से तेल की खरीदारी को लेकर भारत की आलोचना की है।