India vs US in Tariff War: स्टील और अलुमिनम पर अमेरिकी टैरिफ को भारत ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WTO) में चुनौती दी थी और अब इस पर अमेरिका ने सफाई दी है। अमेरिका ने डब्ल्यूटीओ से कहा कि इसने स्टील और अलुमिनम के आयात पर जो शुल्क लगाए हैं, वह सुरक्षा उपाय यानी सेफगार्ड मेजर के तौर पर नहीं बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों से लगाए गए हैं। अमेरिका का यह स्पष्ट अंतर हाल ही में भारत की तरफ से औचपाचिरक तौर पर दायर एक कारोबारी शिकायत के खिलाफ सीधे प्रतिक्रिया के तौर पर आया है।