Trump Tariff Effect: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ के ऐलान से दुनिया भर के स्टॉक मार्केट को करारा झटका दिया। बाकी दुनिया ही नहीं, बल्कि अमेरिका का खुद का भी मार्केट भहराकर गिर पड़ा। इस गिरावट की आंच में दुनिया के 500 सबसे अमीर लोग भी झुलस गए और उनकी दौलत 20.8 हजार करोड़ डॉलर यानी करीब 17.73 लाख करोड़ रुपये साफ हो गए। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के 13 साल के इतिहास में यह एक दिन में दौलत में चौथी सबसे बड़ी गिरावट है और कोरोना महामारी के बाद से सबसे बड़ी। सबसे तगड़ा झटका तो मेटा (पूर्व नाम Facebook) के मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) और एमेजॉन (Amazon) के जेफ बेजॉस (Jeff Bezos) को लगा। यहां सबसे अधिक झटका खाने वाले लोगों के बारे में बताया जा रहा है और इस झटके की आंच से कौन बच गया, इसके बारे में।