Get App

एक ही दिन में 500 अमीरों के ₹17.73 लाख करोड़ साफ, अमेरिकी टैरिफ की आंच में बुरी तरह झुलसी दौलत

Trump Tariff Effect: अमेरिका ने रेसिप्रोकल टैरिफ की लिस्ट जारी कर दी है। इसकी आंच में दुनिया के अधिकतर स्टॉक मार्केट धड़ाम से गिर गए। इसकी आंच से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगी एलॉन मस्क भी झुलसने से खुद को बचा नहीं सके। मिडिल ईस्ट सिर्फ इकलौता ऐसा एरिया रहा, जहां के अमीरों की दौलत बढ़ी है। यहां सबसे अधिक झटका खाने वाले लोगों के बारे में बताया जा रहा है और इस झटके की आंच से कौन बच गया, इसके बारे में भी

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 04, 2025 पर 9:02 AM
एक ही दिन में 500 अमीरों के ₹17.73 लाख करोड़ साफ, अमेरिकी टैरिफ की आंच में बुरी तरह झुलसी दौलत
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ के ऐलान से दुनिया भर के स्टॉक मार्केट को करारा झटका दिया। बाकी दुनिया ही नहीं, बल्कि अमेरिका का खुद का भी मार्केट भहराकर गिर पड़ा। इ

Trump Tariff Effect:  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ के ऐलान से दुनिया भर के स्टॉक मार्केट को करारा झटका दिया। बाकी दुनिया ही नहीं, बल्कि अमेरिका का खुद का भी मार्केट भहराकर गिर पड़ा। इस गिरावट की आंच में दुनिया के 500 सबसे अमीर लोग भी झुलस गए और उनकी दौलत 20.8 हजार करोड़ डॉलर यानी करीब 17.73 लाख करोड़ रुपये साफ हो गए। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के 13 साल के इतिहास में यह एक दिन में दौलत में चौथी सबसे बड़ी गिरावट है और कोरोना महामारी के बाद से सबसे बड़ी। सबसे तगड़ा झटका तो मेटा (पूर्व नाम Facebook) के मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) और एमेजॉन (Amazon) के जेफ बेजॉस (Jeff Bezos) को लगा। यहां सबसे अधिक झटका खाने वाले लोगों के बारे में बताया जा रहा है और इस झटके की आंच से कौन बच गया, इसके बारे में।

इन्हें लगा तगड़ा शॉक

Mark Zuckerberg

मार्केट की गिरावट का सबसे तगड़ा झटका डॉलर के टर्म में मेटा के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग को लगा। मेटा के शेयरों में 9 फीसदी की गिरावट ने उनकी दौलत में 1790 करोड़ डॉलर साफ कर दिए। इससे पहले जनवरी से फरवरी के मध्य तक मेटा का मार्केट कैप 35 हजार करोड़ डॉलर बढ़ा था लेकिन फरवरी से लेकर अब तक शेयर करीब 28 फीसदी टूट चुके हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें