Get App

Video: SCO में पाकिस्तान प्रधानमंत्री ने फिर कराई छीछालेदर, शहबाज शरीफ नहीं लगा पाए ईयरफोन, पुतिन की भी छूटी हंसी!

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को 2022 में भी इसी तरह की शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ा था, जब उज्बेकिस्तान में SCO शिखर सम्मेलन में पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान उन्हें अपने ट्रांसलेशन हेडफोन को अपने कान में फिट करने में मु्श्किल हुई थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 03, 2025 पर 6:09 PM
Video: SCO में पाकिस्तान प्रधानमंत्री ने फिर कराई छीछालेदर, शहबाज शरीफ नहीं लगा पाए ईयरफोन, पुतिन की भी छूटी हंसी!
Video: SCO में पाकिस्तान प्रधानमंत्री ने फिर कराई छीछालेदर, शहबाज शरीफ नहीं लगा पाए ईयरफोन

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री एक बार दुनिया के सामने अपनी छीछालेदर करा ली। पिछले साल 2022 की शर्मनाक घटना की तरह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने फिर से व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के दौरान अपने हेडफोन के साथ गलती कर दी, जिससे रूसी राष्ट्रपति भी हंस पड़े। X पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में दिखाया गया है कि शहबाज शरीफ ट्रांसलेशन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ईयरफोन को लगाने में संघर्ष करते दिखे। उनके सामने पुतिन बैठे थे और वे ईयरफोन को ठीक करने में लगे रहे।

शरीफ को 2022 में भी इसी तरह की शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ा था, जब उज्बेकिस्तान में SCO शिखर सम्मेलन में पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान उन्हें अपने ट्रांसलेशन हेडफोन को अपने कान में फिट करने में मु्श्किल हुई थी।

शरीफ की कोशिशों और सहयोगियों की मदद के बावजूद ईयरपीस बार-बार उनके कानों से निकल कर गिरते रहे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें