पाकिस्तान के प्रधानमंत्री एक बार दुनिया के सामने अपनी छीछालेदर करा ली। पिछले साल 2022 की शर्मनाक घटना की तरह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने फिर से व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के दौरान अपने हेडफोन के साथ गलती कर दी, जिससे रूसी राष्ट्रपति भी हंस पड़े। X पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में दिखाया गया है कि शहबाज शरीफ ट्रांसलेशन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ईयरफोन को लगाने में संघर्ष करते दिखे। उनके सामने पुतिन बैठे थे और वे ईयरफोन को ठीक करने में लगे रहे।