Get App

Hyundai Alcazar SUV पर मिल रहा 70,000 रुपये का डिस्काउंट, जानें फीचर्स और कीमत

अगर आप फैमली के लिए 7-सीटर SUV खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। दरअसल, हुंडई मोटर इंडिया अपनी प्रीमियम अल्काजार (Alcazar) SUV पर इस महीने यानी अगस्त में 70,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। ग्राहक को इस ऑफर का फायदा सिर्फ 31 अगस्त 2025 तक ही मिलेगा।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Aug 04, 2025 पर 5:03 PM
Hyundai Alcazar SUV पर मिल रहा 70,000 रुपये का डिस्काउंट, जानें फीचर्स और कीमत
Hyundai Alcazar SUV पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

Hyundai Alcazar facelift features : अगर आप फैमली के लिए 7-सीटर SUV खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। दरअसल, हुंडई मोटर इंडिया अपनी प्रीमियम अल्काजार (Alcazar) SUV पर इस महीने यानी अगस्त में 70,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। जिससे यह अब पहले से कहीं ज्यादा किफायती हो गई है। साथ ही कंपनी इस कार पर 20,000 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 40,000 रुपये का स्क्रैपेज बोनस और 10,000 रुपए का एडिशनल बोनस दे रही है। ग्राहक को इस ऑफर का फायदा सिर्फ 31 अगस्त 2025 तक ही मिलेगा। वहीं, नई Alcazar में कंपनी ने टेक्नोलॉजी और आराम का खास ख्याल रखा है। SUV के कुछ वेरिएंट्स में अंडर-थाई एक्सटेंशन सपोर्ट भी शामिल किया गया है। अब आइए जानते हैं SUV की कीमत और फीचर्स के बारे में।

कितना मिल रहा डिस्काउंट?

  • हुंडई अल्काजार पर अगस्त 2025 में कुल 70,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है, जो तीन पार्ट में डिवाइड किया गया है। पहला इसमें 20,000 का कैश डिस्काउंट, दूसरा 40,000 का स्क्रैपेज बोनस और तीसरा 10,000 का एक्स्ट्रा बोनस शामिल है। यह ऑफर 31 अगस्त 2025 तक वैलिड रहेगा और इस SUV की एक्स-शोरूम कीमत 14,99,000 रुपये से शुरू होकर 21,73,700 तक जाती है।
  • हुंडई ने अपनी पॉपुलर SUV Alcazar का नया फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है, जिसमें कई स्मार्ट और एडवांस फीचर्स शामिल किए गए हैं। सबसे खास फीचर है इसका डिजिटल की (Key) सिस्टम, जिसकी मदद से यूजर्स अपने स्मार्टफोन से ही कार को लॉक, अनलॉक, स्टार्ट या बंद कर सकते हैं। यह सुविधा हुंडई की BlueLink ऐप के जरिए काम करती है और एक साथ तीन यूजर्स और सात डिवाइस तक को सपोर्ट करती है।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें