Budget 2025: इनकम टैक्सपेयर्स की नजरें 1 फरवरी को यूनियन बजट 2025 पर लगी हैं। ज्यादातर टैक्सपेयर्स के मन में यह सवाल चल रहा है कि क्या वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण कैपिटल गेंस टैक्स के नियमों में भी बदलाव करेंगी? जिस तरह से शेयरों और म्यूचुअल फंड्स की इक्विटी स्कीमों में लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है, उसे देखते हुए कैपिटल गेंस टैक्स के नियमों को ठीक तरह से समझना जरूरी है। इससे आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि आपको अपने शेयर या इक्विटी म्यूचुअल की यूनिट्स कब बेचने में सबसे ज्यादा फायदा है।