Get App

Budget 2025: डिसइनवेस्टमेंट और रोजगार बढ़ाने से तेज होगी GDP ग्रोथ, EY के चेयरमैन राजीव मेमानी की सलाह

इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ घटकर 5.4 फीसदी पर आ गई। एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार को जीडीपी ग्रोथ बढ़ाने के उपाय करने होंगे। सरकार ने 2027 तक इंडिया को विकसित देश बनाने का टारगेट रखा है। इसके लिए कम से कम 7-8 फीसदी की जीडीपी ग्रोथ जरूरी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 25, 2024 पर 3:43 PM
Budget 2025: डिसइनवेस्टमेंट और रोजगार बढ़ाने से तेज होगी GDP ग्रोथ, EY के चेयरमैन राजीव मेमानी की सलाह
राजीव मेमानी ने कहा कि सरकार को जीडीपी ग्रोथ बढ़ाने के लिए डिसइनवेस्टमेंट पर फोकस बढ़ाना पड़ेगा।

इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ में कमी ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। सरकार को अगर 2047 तक विकसित देश बनना है तो जीडीपी ग्रोथ बढ़ानी पड़ेगी। 24 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इकोनॉमिस्ट्स के साथ बजट के बारे में चर्चा की। इकोनॉमिस्ट्स का कहना है कि जीडीपी ग्रोथ बढ़ाने के लिए सरकार को रोजगार के मौके बढ़ाने सहित कई उपाय करने होंगे। मनीकंट्रोल ने इस बारे में ईवाय इंडिया के चेयरमैन राजीव मेमानी से बातचीत की। उनसे जीडीपी ग्रोथ बढ़ाने के उपायों के बारे में पूछा।

डिसइनवेस्टमेंट पर फोकस बढ़ाना होगा

मेमानी ने कहा कि सरकार को जीडीपी ग्रोथ (GDP Growth) बढ़ाने के लिए डिसइनवेस्टमेंट (Disinvestment) पर फोकस बढ़ाना पड़ेगा। टैक्स डिसप्यूट्स के मामलों में कमी के उपाय करने होंगे। लेबर-इनटेंसिव सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए स्कीम शुरू करनी होगी। इससे इकोनॉमिक ग्रोथ बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि सरकार इस बारे में यूनियन बजट में उपायों का ऐलान कर सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार ने फिस्कल डेफिसिट को कम करने पर फोकस बढ़ाया है।

दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ में कमी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें