इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ में कमी ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। सरकार को अगर 2047 तक विकसित देश बनना है तो जीडीपी ग्रोथ बढ़ानी पड़ेगी। 24 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इकोनॉमिस्ट्स के साथ बजट के बारे में चर्चा की। इकोनॉमिस्ट्स का कहना है कि जीडीपी ग्रोथ बढ़ाने के लिए सरकार को रोजगार के मौके बढ़ाने सहित कई उपाय करने होंगे। मनीकंट्रोल ने इस बारे में ईवाय इंडिया के चेयरमैन राजीव मेमानी से बातचीत की। उनसे जीडीपी ग्रोथ बढ़ाने के उपायों के बारे में पूछा।
