इस साल अप्रैल से नवंबर के बीच फिस्कल डेफिसिट के आकंड़ों से सरकार खुश है। इस वित्त वर्ष के शुरुआती 8 महीनों में फिस्कल डेफिसिट 8.47 फीसदी है। यह पूरे वित्त वर्ष के 16.13 लाख करोड़ रुपये के टारगेट का 52.5 फीसदी है। यह एक साल पहले की समान अवधि में 9.07 लाख करोड़ रुपये के फिस्कल डेफिसिट से भी कम है। इससे सरकार के यूनियन बजट 2025 में फिस्कल डेफिसिट के लिए 4.5 फीसदी का टारगेट तय करने की संभावना बढ़ गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2025 को यूनियन बजट पेश करेंगी। इसमें वह अगले वित्त वर्ष के फिस्कल डेफिसिट के टारगेट का ऐलान करेंगी।
