Get App

Budget 2025: फिस्कल डेफिसिट के आंकड़ों से सरकार खुश, FY26 के लिए 4.5% होगा टारगेट

कुछ इकोनॉमिस्ट्स का मानना है कि फाइनेंशियल ईयर 2025 में सरकार का फिस्कल डेफिसिट टारगेट से कम रह सकता है। सरकार ने इस वित्त वर्ष के लिए 4.9 फीसदी फिस्कल डेफिसिट का टारगेट तय किया है। अप्रैल-नवंबर के फिस्कल डेफिसिट के डेटा को देख इस टारगेट के हासिल होने को लेकर किसी तरह का संदेह नहीं रह गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 31, 2024 पर 6:31 PM
Budget 2025: फिस्कल डेफिसिट के आंकड़ों से सरकार खुश, FY26 के लिए 4.5% होगा टारगेट
फिस्कल डेफिसिट का सरकार के तय टारगेट के बराबर या उससे कम रहना इकोनॉमी के लिहाज से पॉजिटिव है।

इस साल अप्रैल से नवंबर के बीच फिस्कल डेफिसिट के आकंड़ों से सरकार खुश है। इस वित्त वर्ष के शुरुआती 8 महीनों में फिस्कल डेफिसिट 8.47 फीसदी है। यह पूरे वित्त वर्ष के 16.13 लाख करोड़ रुपये के टारगेट का 52.5 फीसदी है। यह एक साल पहले की समान अवधि में 9.07 लाख करोड़ रुपये के फिस्कल डेफिसिट से भी कम है। इससे सरकार के यूनियन बजट 2025 में फिस्कल डेफिसिट के लिए 4.5 फीसदी का टारगेट तय करने की संभावना बढ़ गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2025 को यूनियन बजट पेश करेंगी। इसमें वह अगले वित्त वर्ष के फिस्कल डेफिसिट के टारगेट का ऐलान करेंगी।

FY25 का फिस्कल डेफिसिट टारगेट से कम रह सकता है

कुछ इकोनॉमिस्ट्स का मानना है कि फाइनेंशियल ईयर 2025 में सरकार का फिस्कल डेफिसिट (Fiscal Deficit) टारगेट से कम रह सकता है। सरकार ने इस वित्त वर्ष के लिए 4.9 फीसदी फिस्कल डेफिसिट का टारगेट तय किया है। अगर सरकार यूनियन बजट 2025 में अगले वित्त वर्ष के लिए 4.5 फीसदी फिस्कल डेफिसिट का टारगेट तय करती है तो इस टारगेट को हासिल करने में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी। सरकार ने फिसक्ल डेफिसिट को FY26 तक 4.5 फीसदी तक लाने का टारगेट तय किया है।

फिस्कल डेफिसिट का कम रहना इकोनॉमी के लिए पॉजिटिव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें