Budget 2025 Higlights: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट 2025-26 पेश करते हुए भारतीय डाक यानी इंडिया पोस्ट (India Post) के लिए बड़ा ऐलान किया। वित्त मंत्री ने कहा कि इंडिया पोस्ट को एक लॉजिस्टिक्स फर्म में बदला जाएगा। यह कदम सरकार की प्रमुख सुधार योजनाओं का हिस्सा है, जिससे डाक सेवाओं को आधुनिक बनाया जाएगा और इसे डिजिटल युग के मुताबिक तैयार किया जाएगा। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा पूर्ण बजट पेश करते हुए 6 प्रमुख सेक्टर्स में बड़े बदलावों का वादा किया। इनमें टैक्स, पावर, हरी विकास, खनन, वित्तीय क्षेत्र और नियामकीय सुधार शामिल हैं। इन सुधारों का उद्देश्य देश की अर्थव्यवस्था को और अधिक प्रतिस्पर्धी बनाना है।