यूनियन बजट 2025 पेश होने में अब करीब तीन हफ्ते का समय बाकी रह गया है। आम आदमी को इनकम टैक्स में राहत मिलने की उम्मीद है। लेकिन, इस बार सरकार आम आदमी के लिए काफी कुछ ऐलान करने जा रही है। दरअसल सरकार पर इकोनॉमिक ग्रोथ बढ़ाने के उपाय करने का दबाव है। दिसंबर के आखिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई बैठक में इकोनॉमिस्ट्स ने सरकार को कंजम्प्शन बढ़ाने की सलाह दी थी। इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों ने भी सरकार को कंजम्प्शन बढ़ाने के उपाय करने की सलाह दी है। ऐसे में माना जा रहा है कि 1 फरवरी को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण कई बड़े ऐलान करने जा रही हैं।