डिसइनवेस्टमेंट सरकार की फिस्कल प्लानिंग का अहम हिस्सा रहा है। पिछले कुछ सालों में सरकार यूनियन बजट में डिसइनवेस्टमेंट का टारगेट तय करती आ रही है। सरकार बताती है कि नए वित्त वर्ष में वह सरकारी कपनियों में हिस्सेदारी बेचकर कितने पैसे जुटाएगी। सरकार यह भी बताती है कि वह किन सरकारी कंपनियों में विनिवेश अगले वित्त वर्ष में करेगी। हालांकि, पिछले एक-दो सालों में इस ट्रेंड में कमी आई है। सवाल है कि क्या सरकार 1 फरवरी, 2025 को पेश होने वाले यूनियन बजट में डिसइनवेस्टमेंट का टारगेट तय करेगी?