आप अगर ट्रेन से ज्यादा सफर करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। 2025 में आपका रेल सफर सुहाना हो जा रहा है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण यूनियन बजट 2025 में रेलवे के लिए बड़े ऐलान करने जा रही हैं। वह 1 फरवरी, 2025 को यूनियन बजट पेश करेंगी। इसमें उनका फोकस रेल इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के साथ ही यात्रियों के ट्रेन के सफर को सुहाना बनाने पर होगा। केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का पिछले करीब 11 साल में रेलवे पर ज्यादा फोकस रहा है। इसके आगे भी जारी रहने की संभावना है।
