Get App

Budget 2025: नए साल में सुहाना होगा रेल सफर, निर्मला सीतारमण बजट में कर सकती हैं बड़े ऐलान

कवच सिस्टम को लागू करने पर तेजी से काम चल रहा है। अभी दिल्ली-हावड़ा और दिल्ली-मुंबई सेक्शन के 3000 किलोमीटर से लंबे रूट पर इस सिस्टम को लागू किया जा रहा है। सरकार पहले ही 40,000 सामान्य ट्रेन कोचों की जगह वंदे भारत कोचों का इस्तेमाल करने का निर्देश रेलवे को दे चुकी है। इसका मकसद यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और ट्रेवल एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 30, 2024 पर 11:10 AM
Budget 2025: नए साल में सुहाना होगा रेल सफर, निर्मला सीतारमण बजट में कर सकती हैं बड़े ऐलान
1 फरवरी, 2025 को पेश होने वाले बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण नए रूटों पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें चलाने का ऐलान कर सकती हैं।

आप अगर ट्रेन से ज्यादा सफर करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। 2025 में आपका रेल सफर सुहाना हो जा रहा है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण यूनियन बजट 2025 में रेलवे के लिए बड़े ऐलान करने जा रही हैं। वह 1 फरवरी, 2025 को यूनियन बजट पेश करेंगी। इसमें उनका फोकस रेल इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के साथ ही यात्रियों के ट्रेन के सफर को सुहाना बनाने पर होगा। केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का पिछले करीब 11 साल में रेलवे पर ज्यादा फोकस रहा है। इसके आगे भी जारी रहने की संभावना है।

यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने पर फोकस

केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने रेल सफर (Rail Travel) को सुरक्षित बनाने के लिए रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर (Railway Infrastructure) को आधुनिक बनाने पर फोकस बढ़ाया है। साथ ही यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने के लिए देशभर के रेलवे स्टेशनों की सूरत बदली जा रही है। शुरुआत में इसके लिए कई मॉडल स्टेशन बनाए गए हैं। इधर, यात्रा में लगने वाले समय में कमी करने के लिए ज्यादा स्पीड वाली ट्रेनें चलाई जा रही हैं। वंदे भारत (Vande Bharat) और तेजस इसके उदाहरण हैं। पूरे रेल नेटवर्क में सिर्फ एलएचबी कोच के इस्तेमाल पर फोकस बढ़ाया गया है। कई रेल कोच फैक्ट्रियों में अब सिर्फ एलएचबी कोचों का उत्पादन हो रहा है।

एटीपी सिस्टम रेल नेटवर्क में जल्द लागू करने के निर्देश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें