Budget Income Tax News: यूनियन बजट को लेकर इस बार इनकम टैक्सपैयर्स को जितनी उम्मीदें हैं, उतनी शायद ही पहले कभी रही हैं। यह चर्चा चल रही है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को इनकम टैक्स की ओल्ड रीजीम खत्म करने का ऐलान कर सकती हैं। वह नई रीजीम में डिडक्शन बढ़ा सकती हैं। इस चर्चा की वजह यह है कि टैक्सपेयर्स की दिलचस्पी नई रीजीम में बढ़ी है। सरकार के डेटा के मुताबिक, इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वाले करीब 73 फीसदी इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स नई रीजीम का इस्तेमाल कर रहे हैं। दरअसल सरकार पिछले कई सालों से हर यूनियन बजट में नई रीजीम के लिए बड़े ऐलान करती आई है।