वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) में टैक्स बेनेफिट को लेकर बड़ा ऐलान नहीं किया। लेकिन, उन्होंने एनपीएस वात्सल्य स्कीम को अट्रैक्टिव बनाने की कोशिश की। अब एनपीएस वात्सल्य स्कीम में अतिरिक्त 50,000 रुपये का टैक्स डिडक्शन मिलेगा। यह टैक्स डिडक्शन क्या है, इसका फायदा किस तरह से होगा? आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।