GST के अलावा सरकार नॉन-फिस्कल मोर्चे पर भी बड़े रिफॉर्म की तैयारी में है। CNBC-आवाज को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक इस रिफ़ॉर्म में सिर्फ केंद्र सरकार ही नहीं बल्कि राज्यों सरकारों के स्तर के रिफॉर्म भी शामिल होंगे। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के आधार पर पूरी खबर बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के इकोनॉमिक पॉलिसी ए़डिटर लक्ष्मण रॉय ने कहा कि सरकार नॉन फिस्कल रिफॉर्म की तैयारी में जुटी है। इसके तहत कारोबार,निवेश और लाइसेंस के कानून आसान करने पर फोकस होगा। इसके लिए एक इनफॉर्मल ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (eGoM) का गठन किया जाएगा।