RBI Rate Cut or Not: हाल ही में अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की थी। अब ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि उभरती अर्थव्यवस्था वाले देशों में ऐसा ही कुछ हो सकता है। हालांकि जिन अर्थशास्त्रियों और एक्सपर्ट्स से मनीकंट्रोल ने बात की, उनका कहना है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से फिलहाल इस रास्ते को अपनाने की संभावना नहीं है। उनका मानना है कि आरबीआई का फोकस इसकी बजाय घरेलू इंडिकेटर्स जैसे कि इंफ्लेशन और ग्रोथ के आंकड़ों पर रहेगा।