देश में बेरोजगारी दर (Unemployment Rate) जुलाई महीने में घटकर 5.2 प्रतिशत पर आ गई। जून में यह 5.6 प्रतिशत थी। सोमवार, 18 अगस्त को जारी एक सरकारी सर्वे में यह जानकारी दी गई। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन (MoSPI) मंत्रालय के पीरियोडिक लेबर फोर्स सर्वे (PLFS) से ये आंकड़े सामने आए हैं। मई में भी बेरोजगारी दर 5.6 प्रतिशत थी। करेंट वीकली स्टेटस (CWS) में कलेक्ट किए गए लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, जुलाई के दौरान सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए बेरोजगारी दर 5.2 प्रतिशत रही।