Get App

July Unemployment Rate: जुलाई में बेरोजगारी दर घटकर 5.2%, महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में रही थोड़ी ज्यादा

July Unemployment Rate: सभी एज ग्रुप के व्यक्तियों के बीच CWS में लेबर फोर्स पार्टिसिपेशन रेट जुलाई 2025 में बढ़कर 41.4 प्रतिशत हो गई। सर्वे में शामिल परिवारों की संख्या 89,505 थी। सर्वे किए गए व्यक्तियों की संख्या 3,79,222 रही

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Aug 18, 2025 पर 7:48 PM
July Unemployment Rate: जुलाई में बेरोजगारी दर घटकर 5.2%, महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में रही थोड़ी ज्यादा
ग्रामीण क्षेत्रों में सभी आयु वर्ग के लिए बेरोजगारी दर घटकर 4.4 प्रतिशत रही।

देश में बेरोजगारी दर (Unemployment Rate) जुलाई महीने में घटकर 5.2 प्रतिशत पर आ गई। जून में यह 5.6 प्रतिशत थी। सोमवार, 18 अगस्त को जारी एक सरकारी सर्वे में यह जानकारी दी गई। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन (MoSPI) मंत्रालय के पीरियोडिक लेबर फोर्स सर्वे (PLFS) से ये आंकड़े सामने आए हैं। मई में भी बेरोजगारी दर 5.6 प्रतिशत थी। करेंट वीकली स्टेटस (CWS) में कलेक्ट किए गए लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, जुलाई के दौरान सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए बेरोजगारी दर 5.2 प्रतिशत रही।

पुरुषों में बेरोजगारी की दर थोड़ी अधिक 5.3 प्रतिशत रही। महिलाओं में यह 5.1 प्रतिशत थी। जुलाई में शहरी क्षेत्रों में सभी आयु वर्ग के लिए बेरोजगारी दर बढ़कर 7.2 प्रतिशत हो गई, जो जून में 7.1 प्रतिशत थी। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में सभी आयु वर्ग के लिए बेरोजगारी दर घटकर 4.4 प्रतिशत रही, जो जून में 4.9 प्रतिशत थी।

युवाओं की बेरोजगारी दर

सर्वे के मुताबिक, 15 से 29 साल के युवाओं में बेरोजगारी दर घटकर जुलाई में 14.9 प्रतिशत रही। जून 2025 में यह 15.3 प्रतिशत थी। हालांकि, शहरी क्षेत्रों में इस आयु वर्ग के लिए बेरोजगारी दर जुलाई में मामूली रूप से बढ़कर 19 प्रतिशत हो गई। इससे पिछले महीने यह 18.8 प्रतिशत थी। ग्रामीण क्षेत्रों में इसी एज ग्रुप के लिए यह दर घटकर जुलाई में 13 प्रतिशत हो गई। इससे पिछले महीने यह दर 13.8 प्रतिशत थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें