Bihar Board Result 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने इस साल कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक चली थी। अब 15 लाख से अधिक छात्र अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बिहार बोर्ड ने अभी तक आधिकारिक रूप से कक्षा 10वीं के परिणाम की तिथि और समय की घोषणा नहीं की है। हालांकि, पिछले सालों के रुझान को देखें तो अनुमान लगाया जा रहा है कि परिणाम मार्च के अंत या अप्रैल के पहले हफ्ते में आ सकता है। साल 2022, 2023 और 2024 में बिहार बोर्ड ने 31 मार्च को 10वीं का रिजल्ट जारी किया था। इस साल भी 31 मार्च को आने की उम्मीद है लेकिन हो सकता है इस बार ऐसा न हो। 31 मार्च को ईद का त्योहार है ऐसे में रिजल्ट की तारीख आगे-पीछे हो सकती है।