Get App

CBSE Board Exam Changes: बोर्ड ने इस साल परीक्षाओं में किए हैं ये 6 बदलाव, परीक्षा शुरू होने से पहले इन्हें समझ लें

CBSE Board Exam Changes: सीबीएसई बोर्ड से पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए शैक्षिक सत्र 2025-26 में बोर्ड ने 6 बदलाव किए हैं, जिससे 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र सीधे प्रभावित होंगे। परीक्षा शुरू होने से पहले छात्रों को इन्हें जान लेना चाहिए। इनके बारे में यहां जान सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 31, 2025 पर 1:35 PM
CBSE Board Exam Changes: बोर्ड ने इस साल परीक्षाओं में किए हैं ये 6 बदलाव, परीक्षा शुरू होने से पहले इन्हें समझ लें
बोर्ड ने क्लास 10 के साइंस और सोशल साइंस के प्रश्न पत्र को अलग-अलग सेक्शन में बांटा है।

CBSE Board Exam Changes: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) ने शैक्षिक सत्र 2025-26 में होने वाली 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में कई तरह के बदलाव किए हैं। इन बदलावों को 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए समझना जरूरी है। इस साल सीबीएसई बोर्ड से 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में 45 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होंगे। दोनों कक्षाओं की परीक्षा 17 फरवरी, 2026 को शुरू होगी।

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा शुरू होने से पहले बोर्ड द्वारा इस साल किए गए बदलावों को अच्छी तरह से समझ लें। इससे छात्र उन गलतियों को करने से बचेंगे जो उनके फाइनल रिजल्ट को प्रभावित कर सकती हैं। आइए जानें बोर्ड द्वारा किए गए इन बदलावों के बारे में

बोर्ड ने किए हैं ये अहम बदलाव

ये बदलाव परीक्षा प्रक्रिया को बेहतर बनाने, मूल्यांकन में पारदर्शिता सुनिश्चित करने और प्रश्न पैटर्न को योग्यता-आधारित शिक्षा के साथ जोड़ने के लिए डिजाइन किए गए हैं। इनमें इस साल 10वीं कक्षा के लिए दो बोर्ड परीक्षा और साइंस और सोशल साइंस के आंसर शीट के स्ट्रक्चर से लेकर नए ग्रेडिंग सिस्टम और परीक्षा शेड्यूल तक के बदलाव शामिल हैं। सीबीएसई ने इस साल छात्रों के लिए अतिरिक्त उपाय भी किए हैं। इसमें हर साल दो परीक्षा सत्रों का प्रावधान और 11वीं कक्षा में प्रोविजनल प्रवेश के लिए गाइडलाइन शामिल है।

10वीं कक्षा में दो बोर्ड परीक्षा

इस साल 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए दो-बोर्ड परीक्षा प्रणाली शुरू की है। इससे उन छात्रों को राहत मिलेगी जो पहली परीक्षा नहीं दे पाए या फेल हो गए, वे ‘इसेंशियल रिपीट’ या कंपार्टमेंट श्रेणी के तहत दूसरी बोर्ड परीक्षा में शामिल हो सकेंगे और 10वीं कक्षा पास कर सकेंगे। जो लोग अपने स्कोर सुधारना चाहते हैं, वे भी दूसरी बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं।

10वीं कक्षा के पेपर में सेक्शनल बदलाव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें