UP Board News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) ने कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए एडवांस रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के दौरान ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC) वेबसाइट पर अपलोड करने के नियमों में ढील दी है। अब केवल दूसरे स्कूलों से आने वाले छात्रों की ही टीसी अपलोड करना अनिवार्य होगा। यूपी बोर्ड ने कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं के छात्रों के लिए एडवांस रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के दौरान स्कॉलर रजिस्टर (SR) और ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC) की तस्वीरें अपलोड करने की अनिवार्यता को वापस ले लिया है।