Get App

Bihar Elections: अनंत सिंह का मोकामा सीट से होगा पत्ता साफ! JDU में मचा बवाल...जानें क्या कह रहे हैं पार्टी के नेता

Bihar Assembly Elections : नीरज कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मोकामा उनका घर है और नीतीश कुमार ने इस क्षेत्र को सींचा है। समाजवादी आंदोलन का यह महत्वपूर्ण केंद्र रहा है, जहां चंद्रशेखर बाबू और विशुनधारी लाल जैसे बड़े नेता निकले हैं

Suresh Kumarअपडेटेड Sep 02, 2025 पर 7:32 PM
Bihar Elections: अनंत सिंह का मोकामा सीट से होगा पत्ता साफ! JDU में मचा बवाल...जानें क्या कह रहे हैं पार्टी के नेता
Bihar Elections 2025: बिहार की राजनीति में इस समय सबसे बड़ी हलचल मोकामा सीट को लेकर देखने को मिल रही है।

Bihar Assembly Elections : बिहार की राजनीति में इस समय सबसे बड़ी हलचल मोकामा सीट को लेकर देखने को मिल रही है। जेडीयू (JDU) के भीतर सीट को लेकर खींचतान खुलकर सामने आ गई है। विधान पार्षद और जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने पार्टी के बड़े नेताओं पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने बाहुबली अनंत सिंह, जेडीयू के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, साथ ही मंत्री अशोक चौधरी को भी अपने निशाने पर लिया है। नीरज कुमार के बयानों से साफ है कि मोकामा सीट को लेकर जेडीयू में अंदरूनी घमासान बढ़ता जा रहा है।

JDU में मोकामा सीट को लेकर बवाल

नीरज कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मोकामा उनका घर है और नीतीश कुमार ने इस क्षेत्र को सींचा है। समाजवादी आंदोलन का यह महत्वपूर्ण केंद्र रहा है, जहां चंद्रशेखर बाबू और विशुनधारी लाल जैसे बड़े नेता निकले हैं। उन्होंने अनंत सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि "बेचारा पिछली सीट पर बैठा हुआ था।" साथ ही उन्होंने चुनौती भरे लहजे में कहा "हम न सिर झुका कर जिए हैं और न जियेंगे, चाहे सामने कोई भी हो, अशोक महतो हो, शहाबुद्दीन हो या अनंत सिंह।"

अनंत सिंह  को लेकर पार्टी में रार!

इसके साथ ही बाहुबली छवि वाले अनंत सिंह को लेकर नीरज कुमार ने कहा कि कुछ लोग आज उन्हें अपराधी नहीं मानते, लेकिन हाईकोर्ट के जजमेंट को पढ़ना चाहिए। कोर्ट ने अनंत सिंह को "समाज के लिए कलंक" बताया है। उन्होंने कहा कि अनंत सिंह सरकार में रहते हुए भी कई बार जेल गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें