साल 1940 में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक रामगढ़, अविभाजित बिहार में हुई। मौलाना अबुल कलाम आजाद की अध्यक्षता में इस सत्र ने स्वतंत्र भारत के लिए संविधान बनाने और उसे अपनाने के लिए एक संविधान सभा के गठन का संकल्प लिया। अब आते हैं साल 2025 पटना में, कांग्रेस फिर से बिहार में अपनी वर्किंग कमेटी की बैठक कर रही है। रामगढ़ और पटना के बीच के 85 सालों में बहुत कुछ बदल गया है। तब स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रणी रही कांग्रेस अब केंद्र में विपक्ष का नेतृत्व कर रही है और बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही है।