Get App

Hathua Bihar Election 2025: हथुआ विधानसभा सीट पर कौन मारेगा बाजी? जानें- पूर्व विजेता, वोटर की संख्या समेत पूरा समीकरण

Hathua Bihar Assembly Election 2025: 2020 में बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राजेश कुमार सिंह ने सीएम नीतीश कुमार वाली जनता दल यूनाइटेड (JDU) के रामसेवक सिंह को 30,527 मतों के अंतर से हराकर हथुआ विधानसभा सीट जीती थी

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 04, 2025 पर 6:02 PM
Hathua Bihar Election 2025: हथुआ विधानसभा सीट पर कौन मारेगा बाजी? जानें- पूर्व विजेता, वोटर की संख्या समेत पूरा समीकरण
Hathua Bihar Assembly Election 2025: हथुआ विधानसभा क्षेत्र गोपालगंज जिले के अंतर्गत आता है

Hathua Bihar Assembly Election 2025: बिहार का हथुआ विधानसभा क्षेत्र पहले से ही राजनीतिक गतिविधियों का केंद्र रहा है। यह गोपालगंज जिले के अंतर्गत आता है। हथुआ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बिहार विधानसभा के 243 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है। यह विधानसभा क्षेत्र एक जनरल सीट है। स क्षेत्र में राष्ट्रीय जनता दल (RJD), जनता दल यूनाइटेड (JDU), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस प्रमुख दल हैं।

2020 में लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल के राजेश कुमार सिंह ने सीएम नीतीश कुमार वाली जनता दल यूनाइटेड के रामसेवक सिंह को 30,527 मतों के अंतर से हराकर हथुआ विधानसभा सीट जीती थी। साल 2024 के लोकसभा चुनावों में जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार आलोक कुमार सुमन ने गोपालगंज लोकसभा सीट से विकासशील इंसान पार्टी के प्रेम नाथ चंचल उर्फ ​​चंचल पासवान को 127,180 मतों के अंतर से मात दी थी।

हथुआ विधानसभा क्षेत्र की बड़ी बातें

इस साल के आखिरी में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले भारतीय चुनाव आयोग (ECI) के आदेश के अनुसार, बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) लागू किया जा रहा है। वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी पात्र नागरिकों के नाम वोटर लिस्ट में शामिल हों ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें