Get App

बिहार चुनाव से पहले चिराग पासवान को झटका, पूर्व विधायक समेत तीन बड़े नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ

Bihar Assembly Election 2025: पटना के सदाकत आश्रम में बिहार प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने इन नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर कांग्रेस की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया गया, “बढ़ रहा है कारवां, बड़ा हो रहा है कांग्रेस का परिवार

Shubham Sharmaअपडेटेड Jul 01, 2025 पर 8:16 PM
बिहार चुनाव से पहले चिराग पासवान को झटका, पूर्व विधायक समेत तीन बड़े नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ
बिहार चुनाव से पहले चिराग पासवान को झटका

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को करारा झटका लगा है। पार्टी के तीन प्रमुख नेताओं ने संगठन को अलविदा कहकर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। LJP (रामविलास) के पूर्व विधायक और राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अच्युतानंद, प्रदेश महासचिव नवल किशोर सिंह और अमरेंद्र कुमार चौधरी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल होकर राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है।

पटना के सदाकत आश्रम में बिहार प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने इन नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर कांग्रेस की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया गया, “बढ़ रहा है कारवां, बड़ा हो रहा है कांग्रेस का परिवार।” प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने इसे बिहार की राजनीति में बदलाव की दिशा में एक अहम कदम बताया।

जनदाहा-महनार विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुके डॉ. अच्युतानंद ने LJP और बीजेपी दोनों पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दलों में अब जमीनी कार्यकर्ताओं का कोई सम्मान नहीं बचा है। उन्होंने दोनों को "प्राइवेट लिमिटेड कंपनी" करार दिया और कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश को एकता के सूत्र में बांधा है और देश की अस्मिता की रक्षा करते हुए विकास की राह पर काम किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें