बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को करारा झटका लगा है। पार्टी के तीन प्रमुख नेताओं ने संगठन को अलविदा कहकर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। LJP (रामविलास) के पूर्व विधायक और राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अच्युतानंद, प्रदेश महासचिव नवल किशोर सिंह और अमरेंद्र कुमार चौधरी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल होकर राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है।