दिल्ली में नई सरकार का गठन होने के बाद पहला विधानसभा सत्र आज (24 फरवरी 2025) से शुरू हो रहा है। सोमवार सुबह 11 बजे से सदन की कार्रवाई शुरू हो जाएगी। इससे पहले उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना सीएम की मौजूदगी में प्रोटेम स्पीकर अरविंदर सिंह लवली को राजनिवास पर शपथ दिलाएंगे। स्पीकर का चुनाव होने से पहले लवली ही विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी संभालेंगे। सभी नव-निर्वाचित विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। दोपहर में स्पीकर का चुनाव होगा। 27 साल बाद सदन में सत्तापक्ष में भाजपा बैठेगी। 10 साल से सत्ता में रही आप विपक्ष में बैठेगी।