पूर्व मुख्यमंत्री और AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को नई दिल्ली सीट से अपना नामांकन पत्र भरा। दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को एक ही चरण में होंगे और मतगणना 8 फरवरी को होगी। उन्होंने कहा, "मैंने नामांकन दाखिल कर दिया है। मैं दिल्ली के लोगों से कहना चाहता हूं कि कृपया काम के लिए वोट दें, एक तरफ काम करने वाली पार्टी है और दूसरी तरफ गाली देने वाली पार्टी है... इसलिए काम, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क, इन चीजों के लिए वोट दें।"