Delhi Politics News Today: दिल्ली के पटपड़गंज से नवनिर्वाचित भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने दावा किया है कि उनके कैंप ऑफिस से एयर कंडीशनर, फर्नीचर, टीवी, साउंड सिस्टम और अन्य सामान गायब हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके पीछे यहां रहने वाले आम आमदी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया का हाथ है। पटपड़गंज के पूर्व विधायक सिसोदिया या उनकी पार्टी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। विधायक के रूप में सिसोदिया के कार्यकाल के दौरान पीडब्ल्यूडी द्वारा यह ऑफिस उन्हें सौंपा गया था।