Get App

'Sitaare Zameen Par' को लेकर खत्म हुआ ये बड़ा सस्पेंस, आमिर खान ने सुलझाया ये मामला

Aamir Khan: सेंसर बोर्ड ने फिल्म में दो कट लगाने को कहा था। लेकिन आमिर खान का मानना है कि फिल्म को बिना किसी कट के पास किया जाना चाहिए। उन्होंने और निर्देशक आर.एस. प्रसन्ना ने हर सीन और डायलॉग्स को सोच-समझकर फिल्म में रखा है। 'सितारे जमीन पर' साल 2007 में आई आमिर की हिट फिल्म 'तारे जमीन पर' का सीव्कल है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 17, 2025 पर 3:09 PM
'Sitaare Zameen Par' को लेकर खत्म हुआ ये बड़ा सस्पेंस, आमिर खान ने सुलझाया ये मामला
आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' स्पेनिश फिल्म 'चैंपियंस' का हिंदी रीमेक है

Sitaare Zameen Par: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान लंबे समय बाद 'सितारे जमीन पर' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। फैंस बेसब्री से इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही थी कि फिल्म की रिलीज में देरी हो सकती है क्योंकि सेंसर बोर्ड की तरफ से फिल्म के कुछ सीन और डायलॉग्स को लेकर आपत्ति जताई गई थी। लेकिन अब आखिरकार इस फिल्म को सेंसर बोर्ड (CBFC) की मंजूरी मिल गई है। अब ये फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

आमिर खान 'लाल सिंह चड्ढा' के रिलीज के तीन साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।  'सितारे जमीन पर' साल 2007 में आई आमिर की हिट फिल्म 'तारे जमीन पर' का सीव्कल है।

बिना किसी कट के रिलीज हो रही फिल्म

बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, सेंसर बोर्ड ने फिल्म में दो कट लगाने को कहा था। लेकिन आमिर खान का मानना है कि फिल्म को बिना किसी कट के पास किया जाना चाहिए। उन्होंने और निर्देशक आर.एस. प्रसन्ना ने हर सीन और डायलॉग्स को सोच-समझकर फिल्म में रखा है। उनके अनुसार, जब इन सीन को पूरे संदर्भ में देखा जाए तो वे पूरी तरह सही लगते हैं। इसी की वजह से फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट मिलने में देरी हो रही थी। सूत्र के मुताबिक, सेंसर बोर्ड (CBFC) ने फिल्म में जो बदलाव के लिए कहा था उनके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। आमिर खान ने 16 जून को CBFC की कमेटी से मुलाकात करके अपनी बात रखी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें