Sitaare Zameen Par: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान लंबे समय बाद 'सितारे जमीन पर' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। फैंस बेसब्री से इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही थी कि फिल्म की रिलीज में देरी हो सकती है क्योंकि सेंसर बोर्ड की तरफ से फिल्म के कुछ सीन और डायलॉग्स को लेकर आपत्ति जताई गई थी। लेकिन अब आखिरकार इस फिल्म को सेंसर बोर्ड (CBFC) की मंजूरी मिल गई है। अब ये फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।