Dulquer Salmaan News: दक्षिण भारत के चर्चित अभिनेता दुलकर सलमान का एक इंटरव्यू जमकर वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्टर्स को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें और उनकी टीम को हिंदी सिनेमा में धकेला गया। इससे उन्हें एक बड़ा स्टार होने का दिखावा करने के लिए मजबूर होना पड़ा। The Hollywood Reporter India से बात करते हुए दुलकर ने कहा, "जब मैं यहां हिंदी फिल्में करता था, तो मैं दो लोगों के साथ जाता था। मुझे सेट पर बस धकेला जाता था। मुझे एक बड़े स्टार होने का यह भ्रम पैदा करना पड़ता था। नहीं तो, मुझे बैठने के लिए कुर्सी नहीं मिलती।"
