Mahesh Babu: एस.एस राजामौली की फिल्म SSMB29 का शूट शुरू हो चुका है। फिल्म के लीड हीरो Mahesh Babu तेजी से अपने हिस्से की शूटिंग को पूरा करने में लगे हुए हैं। अगले शेड्यूल के लिए जल्द ही प्रियंका चोपड़ा भी उनके साथ सेट को ज्वाइन करने वाली हैं। दोनों साथ ही में फिल्म का सबसे अहम सीन शूट करेंगे। इसी बीच साउथ एक्टर मुश्किलों बढ़ गई हैं। हाल ही में महेश बाबू को ईडी ने नोटिस जारी किया था। हैलांकि एक्टर पेश नहीं हुए। इसी बीच जिला उपभोक्ता फोरम की तरफ से भी अब उन्हें नोटिस भेजा गया है।
