गोविंदा 90 के दशक में बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक थे। उस दौर में गोविंदा अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग, शानदार डांस के लिए जाने जाते थे। 90 के दशक में गोविंदा ने बॉक्स ऑफिस पर एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है। हर बड़ा डायरेक्टर गोविंदा को अपनी फिल्म में लेना चाहता था। लेकिन धीरे-धीरे समय के साथ 2000 के दशक में गोविंदा की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पहले की तरह कमाल नहीं कर पा रही थी। इसके बाद गोविंदा ने सलमान खान के साथ फिल्म 'पार्टनर' (2007) के साथ कमबैक किया, लेकिन ये फिल्म भी एक्टर के पुराने स्टारडम को वापस नहीं दिला पाई।