Get App

क्या 'पार्टनर' के बाद बर्बाद हुआ गोविंदा का करियर? फिल्म मेकर पहलाज निहलानी ने किया बड़ा खुलासा

गोविंदा के साथ कई हिट फिल्में बना चुके फिल्ममेकर पहलाज निहलानी ने एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है। फिल्ममेकर ने आरोप लगाया कि फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने जानबूझकर गोविंदा के करियर को नुकसान पहुंचाया। आइए जानते हैं फिल्ममेकर ने क्या कहा

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Sep 05, 2025 पर 5:19 PM
क्या 'पार्टनर' के बाद बर्बाद हुआ गोविंदा का करियर? फिल्म मेकर पहलाज निहलानी ने किया बड़ा खुलासा
गोविंदा ने सलमान खान के साथ फिल्म 'पार्टनर' के साथ कमबैक किया

गोविंदा 90 के दशक में बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक थे। उस दौर में गोविंदा अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग, शानदार डांस के लिए जाने जाते थे। 90 के दशक में गोविंदा ने बॉक्स ऑफिस पर एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है। हर बड़ा डायरेक्टर गोविंदा को अपनी फिल्म में लेना चाहता था। लेकिन धीरे-धीरे समय के साथ 2000 के दशक में गोविंदा की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पहले की तरह कमाल नहीं कर पा रही थी। इसके बाद गोविंदा ने सलमान खान के साथ फिल्म 'पार्टनर' (2007) के साथ कमबैक किया, लेकिन ये फिल्म भी एक्टर के पुराने स्टारडम को वापस नहीं दिला पाई।

वहीं गोविंदा के साथ कई हिट फिल्में बना चुके फिल्ममेकर पहलाज निहलानी ने एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है। फिल्ममेकर ने आरोप लगाया कि फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने जानबूझकर गोविंदा के करियर को नुकसान पहुंचाया। पहलाज निहलानी ने गोविंदा के साथ इल्जाम (1986), शोला और शबनम (1992) और आंखें (1993) जैसी हिट फिल्में दी थीं।

पार्टनर फिल्म के बाद हर कोई खिलाफ

पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में निहलानी ने कहा, "'पार्टनर' फिल्म के बाद सब कुछ गोविंदा के खिलाफ हो गया। उसके बाद उन्हें कोई फिल्म नहीं मिली और उनकी कई बड़ी फिल्में बीच में ही बंद हो गईं, जिनमें प्रियंका चोपड़ा वाली फिल्म भी शामिल थी। अगर कोई पीठ में छुरा घोंपता है तो उसका निशान भी नहीं रहता, पता भी नहीं चलता। गोविंदा के साथ भी ऐसा कई बार हुआ है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें