Bihar SIR Row: कांग्रेस की छात्र शाखा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के सदस्यों ने गुरुवार (24 जुलाई) को बिहार में जारी वोटर लिस्ट के लिए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान के खिलाफ राजधानी पटना में विरोध-प्रदर्शन किया। NSUI के कार्यकर्ताओं ने बिहार विधानसभा का घेराव करने की कोशिश की। इस दौरान बिहार के करीब सभी यूनिवर्सिटी के छात्र प्रदर्शन में शामिल थे। पटना में विधानसभा के बाहर वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर NSUI कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया।