Chhagan Bhujbal Comeback: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के गुट वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल एक बार फिर से मंत्री बन गए हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पांच महीने पुराने राज्य मंत्रिमंडल का सोमवार को विस्तार किया। इस दौरान NCP नेता छगन भुजबल ने मंत्री पद की शपथ ली। भुजबल ने सोमवार रात कहा कि उन्हें मंगलवार (20 मई) को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता वाले महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रमुख चेहरे 77 वर्षीय भुजबल को पिछले साल दिसंबर में मुख्यमंत्री फडणवीस के मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया था।