Get App

Air pollution in Delhi: दिल्ली के लोगों को जहरीली हवा से निजात दिलाने में चीन करेगा भारत की मदद

Air pollution in Delhi: भारत में चीन के दूतावास की प्रवक्ता यू जिंग ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि कभी चीन को भी वायु प्रदूषण से संघर्ष करना पड़ा था। उन्होंने चीन का उदाहरण पेश करते हुए बताया है कि कैसे लगातार कोशिश से वायु प्रदूषण को कम किया जा सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 16, 2025 पर 4:27 PM
Air pollution in Delhi: दिल्ली के लोगों को जहरीली हवा से निजात दिलाने में चीन करेगा भारत की मदद
दिल्ली में हर साल जाड़े की शुरुआत के साथ ही वायु प्रदूषण की समस्या शुरू हो जाती है।

दिल्ली के लोगों को जहरीली हवा से निजात दिलाने में चीन भारत की मदद करेगा। दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। यह समस्या बीते कई हफ्तों से जारी है। भारत में चीन के दूतावास की प्रवक्ता यू जिंग ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि कभी चीन को भी वायु प्रदूषण से संघर्ष करना पड़ा था। उन्होंने चीन का उदाहरण पेश करते हुए बताया है कि कैसे लगातार कोशिश से वायु प्रदूषण को कम किया जा सकता है।

दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 447 पहुंचा

जिंग ने पोस्ट में बीजिंग और दिल्ली में Air Pollution की तुलना की है। उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें बीजिंग का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 68 है, जिसे संतोषप्रद कहा जाता है। इसके मुकाबले दिल्ली का एक्यूआई 447 है, जिसे सेंट्रल पॉलूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक 'खतरनाक' श्रेणी में रखा जाता है। इस पोस्ट में कहा गया है, "तेजी से शहरीकरण के बीच वायु प्रदूषण से संघर्ष के बारे में भारत और चीन जानते हैं।" उन्होंने यह भी लिखा है कि हालांकि यह समस्या जटिल है, लेकिन चीन ने पिछले दशक में लगातार ऐसी पॉलिसी अपनाई, जिससे हवा की गुणवत्ता में स्पष्ट सुधार हुआ।

चीन पॉलूशन घटाने के उपायों के बारे में बताएगा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें