दिल्ली के लोगों को जहरीली हवा से निजात दिलाने में चीन भारत की मदद करेगा। दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। यह समस्या बीते कई हफ्तों से जारी है। भारत में चीन के दूतावास की प्रवक्ता यू जिंग ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि कभी चीन को भी वायु प्रदूषण से संघर्ष करना पड़ा था। उन्होंने चीन का उदाहरण पेश करते हुए बताया है कि कैसे लगातार कोशिश से वायु प्रदूषण को कम किया जा सकता है।
