उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सागरपाली गांव के पास कच्चे तेल के भंडार का पता चला है। इस दिशा में ONGC ने खुदाई शुरू कर दी है। कवायद के तहत स्थानीय किसानों से जमीन खरीदी जा सकती है। कच्चे तेल का भंडार बलिया में स्वतंत्रता सेनानी चित्तू पांडेय के परिवार की जमीन पर मिला है। यह खोज गंगा बेसिन में 3 महीने के सर्वे के बाद हुई, जिसमें 3,000 मीटर की गहराई पर तेल भंडार (Oil Reserve) का पता चला।