Get App

Flood in UP: यूपी में फिर भारी बारिश की चेतावनी! काशी और प्रयागराज में घर-घाट सब डूबे, बाढ़ से 12 लोगों की मौत

Flood in UP: यूपी के कम से कम 17 जिले बाढ़ की स्थिति का सामना कर रहे हैं। गंगा नदी वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर और बलिया में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। जबकि यमुना औरैया, कालपी, हमीरपुर, प्रयागराज और बांदा में लाल निशान से ऊपर है। बेतवा नदी भी हमीरपुर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Aug 04, 2025 पर 8:25 PM
Flood in UP: यूपी में फिर भारी बारिश की चेतावनी! काशी और प्रयागराज में घर-घाट सब डूबे, बाढ़ से 12 लोगों की मौत
Flood in UP: बारिश के बाद बाढ़ से संबंधित घटनाओं में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है

Flood in UP: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के कारण गंगा, यमुना और बेतवा सहित प्रमुख नदियां कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। यूपी के कम से कम 17 जिले बाढ़ की स्थिति का सामना कर रहे हैं। अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में बारिश के बाद बिजली गिरने, डूबने, सांप के काटने और बाढ़ से संबंधित घटनाओं में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है। बाढ़ ने कानपुर, लखीमपुर खीरी, आगरा, औरैया, चित्रकूट, बलिया, बांदा, गाजीपुर, मिर्जापुर, प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, जालौन, कानपुर देहात, हमीरपुर, इटावा और फतेहपुर समेत 17 जिलों को प्रभावित किया है।

फिलहाल, राहत और बचाव कार्य जारी हैं। सबसे अधिक प्रभावित जिलों में लोगों की सहायता के लिए NDRF, SDRF और PAC की टीमें तैनात हैं। इस बीच, इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने अगले 24 से 36 घंटों में उत्तर प्रदेश में और मूसलाधार बारिश होने की आशंका जताई है। कई शहरों में गाड़ियों में पानी भरा हुआ है। निवासियों को छाती तक पानी में चलते हुए देखा जा सकता है। पानी निकालने और प्रभावित नागरिकों की सहायता के लिए इमरजेंसी सेवाओं को तैनात किया गया है।

लाल निशान से ऊपर हैं नदियां

राहत आयुक्त कार्यालय की एक रिपोर्ट के अनुसार, गंगा नदी वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर और बलिया में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। जबकि यमुना औरैया, कालपी, हमीरपुर, प्रयागराज और बांदा में लाल निशान से ऊपर है। इसके अनुसार, बेतवा नदी भी हमीरपुर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। राज्य में रविवार को 14.2 मिलीमीटर (मिमी) बारिश हुई। करीब 24 जिलों में भारी बारिश हुई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें