एक फ्रांसीसी लैजिस्लेटर ने पिछले महीने पाकिस्तान के साथ संघर्ष के दौरान एक भारतीय राफेल लड़ाकू विमान के नुकसान के संबंध में फ्रांस की नेशनल असेंबली (निचले सदन) में सवाल उठाए हैं। 20 मई को ऑफिशियल जर्नल में प्रकाशित एक लिखित प्रश्न में मार्क चावेंट नाम के एक लैजिस्लेटर ने यूरोप और विदेश मामलों के मंत्री से इस घटना के स्ट्रेटेजिक और इंडस्ट्रियल असर पर प्रकाश डालने को कहा है । नाटो खुफिया जानकारी का हवाला देते हुए फ्रांसीसी सांसद चावेंट (Chavent) ने कहा कि पाकिस्तान के साथ सैन्य संघर्ष के दौरान भारत को एक राफेल जेट का नुकासान हुआ।