इंडिया से अमेरिका से एलपीजी के इपोर्ट के लिए एक साल की डील की है। पेट्रोलियम मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने 17 नवंबर को इस बारे में बताया। उन्होंने कहा कि एनर्जी के सोर्सेज के डायवर्सिफिकेशन के लिए इंडिया ने एलपीजी के इंपोर्ट के लिए अमेरिका से एक ऐतिहासिक डील की है। सरकार की ऑयल कंपनियों ने सालाना 2.2 मिलियन टन एलपीजी आयात के लिए यह डील की है।
