Get App

India US Deal: इंडिया ने अमेरिका से LPG के आयात के लिए किया बड़ा समझौता, जानिए इस डील की खास बातें

India US Deal: पेट्रोलियम मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने 17 नवंबर को अमेरिका से इस डील के बारे में बताया। उन्होंने इस बारे में बताया कि इस डील के तहत पीएसयू ऑयल कंपनियां कॉन्ट्रैक्ट ईयर 2026 में अमेरिकी गोल्फ कोस्ट से एलपीजी इंपोर्ट करेंगी

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Nov 17, 2025 पर 12:04 PM
India US Deal: इंडिया ने अमेरिका से LPG के आयात के लिए किया बड़ा समझौता, जानिए इस डील की खास बातें
पिछले साल केंद्र सरकार ने कम कीमत पर सिलेंडर उपलब्ध कराने पर 40,000 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किया था।

इंडिया से अमेरिका से एलपीजी के इपोर्ट के लिए एक साल की डील की है। पेट्रोलियम मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने 17 नवंबर को इस बारे में बताया। उन्होंने कहा कि एनर्जी के सोर्सेज के डायवर्सिफिकेशन के लिए इंडिया ने एलपीजी के इंपोर्ट के लिए अमेरिका से एक ऐतिहासिक डील की है। सरकार की ऑयल कंपनियों ने सालाना 2.2 मिलियन टन एलपीजी आयात के लिए यह डील की है।

एलपीजी के स्रोतों का डायवर्सिफिकेशन कर रही सरकार

पुरी ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "देश के लोगों को सस्ती एलपीजी की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए हम एलपीजी के स्रोतों का डायवर्सिफिकेशन कर रहे हैं। इस डील के तहत पीएसयू ऑयल कंपनियां कॉन्ट्रैक्ट ईयर 2026 में अमेरिकी गोल्फ कोस्ट से एलपीजी इंपोर्ट करेंगी। यह इंडियन मार्केट के लिए यूएस एलपीजी का पहला स्ट्रक्चर्ड कॉन्ट्रैक्ट है।"

IOC, BPCL और HPCL के अधिकारी अमेरिका गए थे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें