Mumbai Rains: मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। इसी के तहत भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रेड अलर्ट जारी किया है। सड़कों पर भारी जलभराव है जिससे आवागमन में बाधा हो रही है। अंधेरी सबवे सहित शहर के कई हिस्सों में पानी भर जाने से ट्रैफिक पूरी तरह से रुक गया है। अंधेरी सबवे को 6 घंटे से ज्यादा समय तक बंद रखना पड़ा, जिससे लोगों को दूसरे रास्तों का इस्तेमाल करना पड़ा। बारिश ने उड़ानों को भी प्रभवित किया है। इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि एयरपोर्ट जाने वाले रास्तों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम के कारण उड़ानें देरी से चल रही हैं। किसी भी मुसीबत से बचने के लिए अधिकारियों ने लोगों से घर में ही रहने का आग्रह किया है।