Opposition Sindoor Debate in Parliament: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार (28 जुलाई) को संसद को बताया कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के समय अमेरिका के साथ बातचीत में व्यापार का कोई जिक्र नहीं हुआ था। साथ ही विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि 22 अप्रैल से 17 जून के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच टेलीफोन पर कोई बातचीत नहीं हुई। 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के दौरान विपक्ष को जवाब देते हुए जयशंकर ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने कुछ नहीं किया, वे पाकिस्तान के बहावलपुर और मुरीदके में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने वाली सरकार पर सवाल उठाने की हिम्मत कर रहे हैं।