Rising North East Investors Summit 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (23 मई) को नई दिल्ली के 'भारत मंडपम' में 'राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट' का शुभारंभ कर दिया है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वोत्तर की विविधता इसकी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि पूर्व हमारे लिए सिर्फ दिशा नहीं है, इसका मतलब है सशक्त बनाना, मजबूत बनाना और बदलाव लाना है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र अभूतपूर्व प्रगति देख रहा है। हम इसकी विकास गाथा को गति देने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।