Get App

Punjab Blast News: जालंधर में BJP नेता मनोरंजन कालिया के घर के बाहर धमाका, आधी रात को विस्फोट से इलाके में दहशत, पुलिस ने शुरू की जांच

Punjab Blast News: पुलिस उपायुक्त मनप्रीत सिंह ने बताया कि फॉरेंसिक टीम सैंपल एकत्र करने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। पुलिस ने बताया कि जालंधर में शास्त्री मार्केट के पास भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता मनोरंजन कालिया के आवास के बाहर सोमवार रात करीब 1 बजे तेज आवाज सुनी गई। उसने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Apr 08, 2025 पर 9:07 AM
Punjab Blast News: जालंधर में BJP नेता मनोरंजन कालिया के घर के बाहर धमाका, आधी रात को विस्फोट से इलाके में दहशत, पुलिस ने शुरू की जांच
Punjab Blast News: पंजाब पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है

Punjab Blast News: पंजाब के जालंधर जिले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता मनोरंजन कालिया के आवास के बाहर सोमवार (7 अप्रैल) देर रात एक विस्फोट हुआ जिससे इलाके में दहशत फैल गई। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, मंगलवार तड़के मनोरंजन कालिया के घर के बाहर विस्फोट की खबर मिली। जालंधर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने देर रात कालिया के घर के बाहर स्थिति का निरीक्षण किया, जहां रात करीब 1 बजे विस्फोट की घटना की सूचना मिली थी। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है। फिलहाल, मामले में आगे की जांच जारी है।

पुलिस उपायुक्त मनप्रीत सिंह ने बताया कि फॉरेंसिक टीम सैंपल एकत्र करने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। पुलिस ने बताया कि जालंधर में शास्त्री मार्केट के पास बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के आवास के बाहर सोमवार रात करीब एक बजे तेज आवाज सुनी गई। उसने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

सिंह ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, "फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है।" पुलिस आरोपियों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। कालिया पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं बीजेपी की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है। घटना के बारे में बात करते हुए कालिया ने कहा, "रात करीब 1 बजे विस्फोट हुआ...मैं सो रहा था और मुझे लगा कि यह गड़गड़ाहट की आवाज है...बाद में मुझे बताया गया कि विस्फोट हुआ है...इसके बाद मैंने अपने गनमैन को पुलिस स्टेशन भेजा...सीसीटीवी की जांच की जा रही है। फोरेंसिक एक्सपर्ट भी यहां मौजूद हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें