Punjab Blast News: पंजाब के जालंधर जिले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता मनोरंजन कालिया के आवास के बाहर सोमवार (7 अप्रैल) देर रात एक विस्फोट हुआ जिससे इलाके में दहशत फैल गई। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, मंगलवार तड़के मनोरंजन कालिया के घर के बाहर विस्फोट की खबर मिली। जालंधर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने देर रात कालिया के घर के बाहर स्थिति का निरीक्षण किया, जहां रात करीब 1 बजे विस्फोट की घटना की सूचना मिली थी। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है। फिलहाल, मामले में आगे की जांच जारी है।