देश में Gig वर्कर्स को पेंशन मिलने का रास्ता साफ होने वाला है। सूत्रों के मुताबिक श्रम मंत्रालय (Ministry of Labor) अगले महीने तक कैबिनेट में प्रस्ताव भेज सकता है। इससे गिग वर्कर्स को भी पेंशन का लाभ मिल सकेगा। बता दें कि 2020 के सोशल सिक्योरिटी कोड के अनुसार गिग वर्कर वे लोग होते हैं, जो पारंपरिक नौकरी के ढांचे से बाहर काम करते हैं। उन्हें अपने काम के मुताबिक पेमेंट मिलता है। इनमें टेंपरेरी, फ्रीलांसर, कैब ड्राइवर, फूड डिलीवरी करने वाले कर्मचारी और अन्य ऑन-डिमांड नौकरियों में काम कर रहे लोग शामिल है।