Get App

Weather News Today: 10 अप्रैल को दिल्ली-NCR को लू और गर्मी से मिलेगी राहत, छाए रहेंगे बादल बारिश की भी संभावना, IMD का वेदर फोरकास्ट

Weather News 10 April: 9 अप्रैल को दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और दूसरे राज्यों में भीषण गर्मी देखने को मिली। अब मौसम विभाग के मुताबिक, 10 अप्रैल से मौसम बदलने वाला है। 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे गिरफ्तार से हवाएं चलेंगी और 10 से लेकर 11 अप्रैल तक बारिश होने की संभावना जताई गई है, जिस वजह से तापमान में भारी गिरावट होगी।

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 10, 2025 पर 6:15 AM
Weather News Today: 10 अप्रैल को दिल्ली-NCR को लू और गर्मी से मिलेगी राहत, छाए रहेंगे बादल बारिश की भी संभावना, IMD का वेदर फोरकास्ट
Weather News Today: 10 अप्रैल को दिल्ली-NCR को लू और गर्मी से मिलेगी राहत, छाए रहेंगे बादल बारिश की भी संभावना

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 9 अप्रौल को दिल्ली और उत्तरी राज्यों में तापमान में बढ़ोतरी के कारण लू की चेतावनी जारी की थी, लेकिन 10 अप्रैल को दिल्ली-NCR में मौसम करवट बदलने वाला है। इस बीच, दक्षिणी राज्यों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। 9 अप्रैल को दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और दूसरे राज्यों में भीषण गर्मी देखने को मिली। दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों के लिए लू का अलर्ट भी जारी किया गया था। हालांकि, 10 अप्रैल से दिल्लीवासियों को इस भीषण गर्मी से राहत मिलने है, क्योंकि राजधानी और उसके आसपास आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदा-बांदी की संभावन भी है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत में चल रही लू 10 अप्रैल से कम हो जाएगी।

मौसम विभाग के मुताबिक, 10 अप्रैल से मौसम बदलने वाला है। 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे गिरफ्तार से हवाएं चलेंगी और 10 से लेकर 11 अप्रैल तक बारिश होने की संभावना जताई गई है, जिस वजह से तापमान में भारी गिरावट होगी।

अगले दो दिन होगी झमाझम बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके जेनामणि ने बताया कि 10 अप्रैल से दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा। 10 अप्रैल और 11 अप्रैल को बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें