भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 9 अप्रौल को दिल्ली और उत्तरी राज्यों में तापमान में बढ़ोतरी के कारण लू की चेतावनी जारी की थी, लेकिन 10 अप्रैल को दिल्ली-NCR में मौसम करवट बदलने वाला है। इस बीच, दक्षिणी राज्यों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। 9 अप्रैल को दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और दूसरे राज्यों में भीषण गर्मी देखने को मिली। दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों के लिए लू का अलर्ट भी जारी किया गया था। हालांकि, 10 अप्रैल से दिल्लीवासियों को इस भीषण गर्मी से राहत मिलने है, क्योंकि राजधानी और उसके आसपास आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदा-बांदी की संभावन भी है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत में चल रही लू 10 अप्रैल से कम हो जाएगी।