नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। त्योहारी सीजन में युवाओं के लिए कंपनी ने बंपर भर्ती निकाली है। ई-कॉमर्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी फ्लिपकार्ट ने सोमवार को बताया कि त्योहारी सीजन की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कंपनी 2.2 लाख से ज्यादा लोगों को सीजनल जॉब्स देने जा रही है। ये मौके सप्लाई चेन, लॉजिस्टिक्स और लास्ट-माइल डिलीवरी जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में उपलब्ध कराए जाएंगे। कंपनी का फोकस छोटे शहरों और कस्बों के युवाओं को ज्यादा मौके देने पर है।