बरसात का मौसम रसोई के लिए कई बार मुश्किलें लेकर आता है, खासकर जब बात दही जमाने की हो। हर घर में दही रोजमर्रा के खाने का अहम हिस्सा होती है, चाहे रायता बनाना हो, पराठों के साथ खाना हो या फिर लस्सी तैयार करनी हो। लेकिन बारिश की ठंडक और वातावरण में बढ़ी नमी के कारण दूध का दही में परिवर्तित होना एक मुश्किल प्रक्रिया बन जाता है। अक्सर ऐसा होता है कि दही या तो जमी ही नहीं मिलती, या फिर उसका स्वाद खट्टा और बनावट पानी जैसी हो जाती है।