Get App

Banana Storage Tips: रातभर में केला हो रहे हैं पिलपिला और बदरंग? जानिए ताजगी बनाए रखने के 5 असरदार तरीके

Banana Storage Tips: केला लगभग हर किसी की डाइट में शामिल होता है, लेकिन गर्मियों में इसे सही तरीके से स्टोर करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ज्यादा तापमान में केले जल्दी सड़ने, गलने या काले पड़ने लगते हैं। हालांकि कुछ आसान उपाय अपनाकर आप केले को लंबे समय तक ताजा और सुरक्षित रख सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 27, 2025 पर 9:01 AM
Banana Storage Tips: रातभर में केला हो रहे हैं पिलपिला और बदरंग? जानिए ताजगी बनाए रखने के 5 असरदार तरीके
Banana Storage Tips: गर्मी में केले को ठंडा करने के चक्कर में फ्रिज में रखने से बचें।

केला एक ऐसा फल है जो हर मौसम में लोगों की थाली की शोभा बना रहता है। चाहे सर्दी हो या गर्मी, केला अपनी पौष्टिकता और स्वाद के कारण डाइट में शामिल किया जाता है। ये न सिर्फ फटाफट एनर्जी देने वाला फल है, बल्कि इसमें मौजूद पोटैशियम, कैल्शियम और फाइबर सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होते हैं। लेकिन गर्मी के मौसम में यही केला जल्दी पकने और सड़ने लगता है, जिससे उसे लंबे समय तक स्टोर करना मुश्किल हो जाता है। कई लोग हफ्तेभर के लिए एक साथ केले खरीद तो लेते हैं, लेकिन तेज गर्मी और नमी के कारण कुछ ही दिनों में केले काले पड़ने लगते हैं या गल जाते हैं।

ऐसे में जरूरत है कुछ आसान और कारगर उपायों की, जिनकी मदद से केले को ताजा और सुरक्षित रखा जा सके। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ स्मार्ट ट्रिक्स जो आपके केले को लंबे समय तक खराब होने से बचा सकती हैं।

  • केले के डंठल को रखें खास देखभाल में
  • केले खराब होने का पहला संकेत उसके डंठल से शुरू होता है। इसलिए केले को स्टोर करने से पहले उसके डंठल को प्लास्टिक या पेपर में लपेटना चाहिए। इससे केले की ताजगी लंबे समय तक बनी रहती है और वे जल्दी सड़ते नहीं।

    सब समाचार

    + और भी पढ़ें